Article

तेजस्वी ने पप्पू को बताया बीजेपी का एजेंट, किया 15 अगस्त से 1 करोड़ नौकरी देने का वादा

 20 Apr 2024

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव को बीजेपी का एजेंट बताया है। शुक्रवार को पूर्णिया की सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने पप्पू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही लोग हैं।जिन्होंने पिछले चुनाव में कसम खाई थी कि तेजस्वी चुनाव जीते तो राजनीतिक से संन्यास ले लेंगे। पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद पूर्णिया में गठबंधन प्रत्याशी के ख़िलाफ़ निर्दलीय मैदान में हैं।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनकर घूम रहे थे। भाजपा के पैसे से हेलिकॉप्टर से दौरा कर रहे थे। पप्पू यादव पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि आज ऐसे लोग यादव और मुस्लिमों के बीच जाकर कह रहे हैं कि मुझे जिताइए। जीतने के बाद हम कांग्रेस में जाएंगे। पप्पू यादव का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले तक वह किस तरह दिन रात मेरे पिता को और मुझे गाली देने का काम करते है। जबकि हमने कभी भी उन्हें अपमानित नहीं किया। 



ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। अगर बीजेपी जीत गई तो संविधान बदलने का काम करेगी। ऐसे लोगों से सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ वे लोग है जो संविधान बचाना चाहते है न कि कुछ लोग जो बहरूपिया बनकर घूम रहे हैं। वे लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं। उसके झांसे में नहीं आना है। राजद प्रत्याशी बीमा भारती  पूर्णिया से महागठबंधन प्रत्याशी हैं।




नीतीश कुमार पर साधा निशाना

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब चाचा पलटे थे तो बीमा भारती पार्टी के साथ खड़ी थी। लेकिन बीजेपी और नीतीश कुमार ने मिलकर उनके पति और बेटे को जेल मे डाल दिया। राजद आज बीमा भारती के साथ मजबूती से खड़ी है।




15 अगस्त से 1 करोड़ नौकरी

तेजस्वी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लालू को ताकत दीजिए, हम लोग भाजपा को पटखनी देने का काम करेंगे। उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादे को दोहराते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो 15 अगस्त से एक करोड़ लोगों को नौकरी देंगे।



मुकेश सहनी ने PM पर साधा निशाना


इस मौके पर वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी ने कहा कि गठबंधन के लोग आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। यह लड़ाई संविधान बदलने वालों के खिलाफ है। सीएम नीतीश और बीजेपी पर हमले करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से बिहार में सरकार बनाई, लेकिन उनके सारे विधायक खरीद लिया। पीएम मोदी पर हमला करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि सरकार बड़े-बड़े कंपनियों से चंदा ले रही है। भाजपा ने पूरे भारत में ऑफिस बनये हैै। इससे लगता है कि भाजपा राजनीति पार्टी नहीं, बल्कि कोई कंपनी है। मुकेश ने जनता से अपील करते हुए कहा जो सरकार झूठ बोलती है, उसे बदलिए। तीन से चार दिन में गठबंधन नेता पूर्णिया में कैंप करेंगे और बीमा भारती के लिए घर-घर जाकर समर्थन माँगेंगे।